Two days ahead of the 2nd ODI against India, the Sri Lankan cricket team was left stranded in the hill town that has been lashed by heavy rain.The Sri Lankan team's chartered plane could not take off for Mohali, venue for the next match, due to bad weather. Watch this video for more details.
श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच से दो दिन पहले तक धर्मशाला से बाहर नहीं निकल पायी, जी हाँ क्युकी धर्मशाला में भारी बारिश हो रही है। श्रीलंकाई टीम का चार्टर्ड विमान सोमवार सुबह खराब मौसम के कारण मोहाली के लिये उड़ान नहीं भर पाया। दूसरा वनडे 13 दिसंबर को मोहाली में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम सही समय पर मोहाली पहुंच गयी लेकिन लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण श्रीलंका की टीम चार घंटे तक हवाई अड्डे पर फंसी रही | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |